केबल 12 मिनट में बदमाशों नें दिया लूट की घटना को सनसनी खेज अंजाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के घर पर दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात नें लोगों के होश उड़ा दिये| चंद कदम पर चौकी और चौकी के निकट केबल 12 मिनट में लूट जैसी घटना पुलिस की साख पर सबाल जरुर खड़ी कर रही है| हालांकि पुलिस अधीक्षक नें अब जल्द घटना का खुलासा करनें के लिए लगा दी है|
दरअसल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मंजेश कटियार के  बढ़पुर व्लाक स्थित आवास पर बाहर और भीतर सीसीटीवी कैमरे लगे थे| लेकिन नकाबपोश बदमाशों नें घर में प्रवेश करते ही पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े और उसकी डीबीआर भी साथ ही ले गये| जिसके बाद पुलिस नें आस-पास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बदमाशों की तलाश की| बदमाश व्लाक के कैमरे और मंजेश कटियार के घर की दूसरी तरफ एक अस्पताल  के मेडिकल में कैद हो गये| व्लाक में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी 11:50 बजे बदमाश भीतर दाखिल हुए| वहीं सामने मेडिकल पर 12:02 बजे सीसीटीवी में रिकार्ड हुए| तीन बदमाश नकाबपोश नजर आ रहे हैं| पुलिस अब सीसीटीवी के फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है| सीसीटीवी कैमरों के अनुसार घटना लगभग 12 मिनट में की गयी| फिल्ड यूनिट, डॉग  स्क्वाड टीम नें भी साक्ष्य खंगाले| पुलिस अधीक्षक नें 24 घंटे में घटना का खुलासा करनें का भरोसा दिया| अधिवक्ता मंजेश कटियार की पत्नी साधना कटियार नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे एक सोने की चेन और 1 लाख 15 हजार की नकदी का जिक्र किया है| सपा जिला महासचिव मंदीप यादव, जिला प्रवक्ता इलियास मंसूरी आदि नें मौके पर जाकर दिन दहाड़े हुई घटना की घोर निंदा की है|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| सीसीटीवी में तीन बदमाश नजर आये हैं| सम्भव है उन्होंने पहले रेकी की है| फिलहाल जाँच की जा रही है| तीन टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है| जल्द घटना का अनावरण किया जायेगा|