फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बसपा नेता अनुपम दुबे ठेकेदार शमीम हत्याकांड में सुनवाई के लिए न्यायालय में पेश हुए| न्यायालय में तत्कालीन चिकित्साधिकारी और दारोगा की गवाही हुई| वहीं आगामी सुनवाई की तिथि निर्धारित की है|
दरअसल 26 जुलाई 1995 में शमीम ठेकेदार की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में गोली मार कर हत्या हुई थी। जिसकी हत्या के मामले में फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी आरोपी अनुपम दुबे मैनपुरी जिला जेल में निरुद्ध है| गुरुवार को अनुपम दुबे इसी मामले में न्यायालय में पेश हुए| वहीं मामले में शमीम के शव का पोस्टमार्टम करनें वाले तत्कालीन चिकित्साधिकारी व पंचनामा भरने वाले तत्कालीन दारोगा के वयान भी कराये गये| इसके बाद न्यायालय नें सुनवाई के लिए 17 दिसंबर को सुनवाई की अगली तिथि दी है|