फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अपनी विभिन्य मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों नें अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर सीएमओ कार्यलय पर धरना प्रदर्शन किया| इसके साथ ही सरकार को जमकर कोसा गया|
संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ० गौरव वर्मा, जिला महामंत्री नरेंद्र मिश्रा के सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया| जिला महामंत्री नरेंद्र मिश्रा नें बताया किसरकार को संविदा कर्मचारियों ने कोरोना काल में किये गये परिश्रम की अनदेखी करने नहीं दी जाएगी। इससे पहले प्रदेश कार्यकारिणी ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मिशन निदेशक का घेराव किया गया था। इसके बाद यह आश्वासन दिया गया था कि इन मामलों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इन मांगों में विनियमितीकरण,समायोजन, अश्रजित पदों का विभाग में सृजन, वेतन पालिसी व वेतन विसंगति को दूर करना, सातवें वेतन आयोग का लाभ, जॉब सिक्योरिटी, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण की सविधा, आउटसोर्स नीति को खत्म करना, बीमा पालिसी, आशा बहुओं का नियत मानदेय समय पर दिया जाना जैसी मांगो शामिल हैं। जब तक मांगे पूरी नही होती अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा| दीपकान्त शुक्ला , अंकित दीक्षित, शिवम राजपूत, योगेन्द्र वर्मा, खुशबु, नीतू चतुर्वेदी, स्वता राठौर, शानू भदौरिया, शाबिर हुसैन, संजय वाथम आदि रहे|