गंगा का जर्जर पुल दे रहा हादसों को दावत, जिम्मेदार मौन

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जलालाबाद रामगंगा पर बना पुल धंसने के बाद जांच टीमें गठित कर दी गईं हैं। विभागीय अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं| फिलहाल वह तो दूसरे जिले की बात है सो हमे क्या| हमे तो अपने जिले से मतलब है| लेकिन यहाँ का कई दशकों पुराना गंगा का पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त है|जर्जर हो चुके पुल पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं।  लेकिन पुल पर बड़े-बड़े गड्डे जिम्मेदारों को नही दिखायी पड़ते है|
इटावा-बरेली हाई-वे पर पांचाल घाट का गंगा पुल अपनी दुर्दशा की कहानी कह रहा है| पुल में कई जगह बड़े-बड़े गड्डे हो गये है| जिनसे गुजरनें वाले राहगीर गिरकर चुटहिल हो रहें है| ग्रामीणों का कहना है कि पुल से गुजरते समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पुल व मार्ग की जर्जर हालत से कई बार जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद हालात जस के तस हैं।