गली बनाने का जिम्मेदार नही निकाल सके रास्ता

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) 10 मीटर गली के लिए विगत कई दिनों से प्रधान पक्ष और कुछ ग्रामीणों के बीच रायता फैला हुआ है| लेकिन काफी प्रयास के बाद भी जिम्मेदार रास्ता नही निकाल सके| शनिवार को गली के लिए मतदान कराया गया लेकिन उसके बाद भी कोई नतीजा हासिल नही हुआ|
दरअसल तहसील अमृतपुर के ग्राम बलीपट्टी में 10 मीटर गली महानन्द अग्निहोत्री के आवास से इंद्रेश अग्निहोत्री के कोठरी तक इंटरलाकिंग बननी है| लिहाजा ग्राम प्रधान शशि शुक्ला ने जब गली का निर्माण कार्य शुरू कराया तो प्रीति पत्नी पप्पू अग्निहोत्री, सरिता पत्नी विनोद व साधना अनिकेत अग्निहोत्री नें इसका विरोध किया| जिसके शिकायत प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ला नें एसडीएम से की थी| कोई गली निर्माण का कड़ा विरोध देखकर एसडीएम प्रीती तिवारी नें शनिवार को बलीपट्टी प्राथमिक विद्यालय में मतदान करा दिया| कुल 104 ग्रामीणों को गली  बनने या ना बनने को लेकर मतदान करना था| जिसमे कुल 30 मत पड़े| दो मत ग्रामीणों की तरफ गये और 26  मत गली बनने के पक्ष में ग्रामीणों नें डाल दिये| जबकि दो मत निरस्त कर दिये| लेकिन उसके बाद गली बनने का विरोध कर रहे ग्रामीणों नें आरोप लगाया कि मतदान में धांधली की गयी है| लिहाजा वह किसी कीमत पर गली निर्माण नही होनें देंगे| दोनों पक्षों में एसडीएम के सामने ही झड़प हो गयी| गली निर्माण का रास्ता निकलता ना देख एसडीएम मौके से चली गयीं| उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने बताया है कि मतदान प्रधान के पक्ष में अधिक हुआ है| इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जायेगा| उच्चधिकारियों को भी जानकारी दी जायेगी|