बारात में डांस को लेकर खूनी संघर्ष, कई लहूलुहान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बारात में डांस करनें को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में कई लहुलुहान हो गये| दुल्हे के भाई नें महिलाओं से छेड़छाड़ और नकदी जेबरात लूटनें का आरोप लगाया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के लोको रोड़ स्थित अँधेरी बगिया निवासी महेंद्र वाल्मीकि की पुत्री साहिवा का विवाह थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर से तय हुआ था| शुक्रवार देर शाम को लोको रोड़ पर बारात जा रही थी| उसी दौरान आरोप है कि कुछ युवक बारात के बीच में घुसकर डांस करनें लगे| जब विरोध किया तो उन्होंने लाठी-डंडो से मारपीट कर दी| दुल्हे के भाई दीपक वाल्मीकि नें आरोप लगाया कि युवकों नें बारात में शामिल महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के साथ ही जाति सूचक गालियाँ दीं| महिलाओं के जेबरात और दुल्हे के भाई दीपक वाल्मीकि के पास से ढाई लाख रूपये नकदी का बैग भी लूट लिया गया| मारपीट में खून खराबा होनें से भगदड़ मच गयी|  सूचना मिलने से सीओ सिटी प्रदीप कुमार, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल, कोतवाल फर्रुखाबाद विनोद शुक्ला के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर आ गया| मारपीट में बारात की तरफ से भोला पुत्र रामबाबू वाल्मीकि निवासी अँधेरी बाग  व दूसरे पक्ष से सौरभ सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी न्यू इंद्रा कालोनी लोको रोड़ भोलेपुर घायल हो गया| पुलिस नें मामले को शांत कर बारात को आगे प्रस्थान कराया| सीओ सिटी प्रदीप कुमार नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही होगी|