व्यापारी पर जानलेवा हमले में अनुपम,डब्बन सहित चार के खिलाफ चार्जशीट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल पर जान लेवा फायरिंग हमले आदि के मामले में पुलिस नें न्यायालय में अनुपम, डब्बन सहित चार के खिलाफ आरोपी पत्र दाखिल कर दिया है|
विदित है कि शहर के मोहल्ला मजीद स्ट्रीट निवासी व्यापारी मोहन अग्रवाल ने 10 अक्तूबर 2020 को मोहल्ला वृंदावन गली निवासी सोनी रस्तोगी, वंशी रस्तोगी, गौरव गुप्ता और 30 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि तमंचे और लाठी डंडे लेकर दरवाजे पर आकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी जमीन लिखाने (खरीदने) के एवज में मांगी गई। रुपये देने से मना करने पर फायर कर दिया, जिसमें व्यापारी मोहन बाल बाल बचे। आरोप है कि हमलावरों ने दरवाजा उखाड़ कर फेंक दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। विवेचना में फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे व उनके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के नाम प्रकाश में आया।
सीओ सिटी नें बसपा नेता अनुपम दुबे, उनके भाई अनुराग उर्फ डब्बन, अभिषेक उर्फ सोनू उर्फ सोनी रस्तोगी व पंकज उर्फ वंशी रस्तोगी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी| सीजेएम नें आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए सेशन न्यायालय के लिए कमिट कर दिया|
सात के खिलाफ चल रही विवेचना
पुलिस अभी इसी मामले में अनुपम दुबे के तकरीबन 7 करीबियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी है| विवेचना में यदिसाक्ष्य मिलते है तो उनके नाम भी आरोप पत्र में बढ़ेंगे|