भ्रष्टाचार की नीव पर खड़ी जिला जेल की दीवारें, पढ़े पूरी खबर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल में बीते तीन दिन से जिला प्रशासन और सरकार हिल गयी| दो बंदियों की मौत हो गयी वहीं तकरीबन डेढ़ सौ बंदी पुलिस की पिटाई से घायल हो गये| एक बंदी की गोली लगनें से मौत हुई तो वहीं दूसरे की पिटाई के चलते दम तोड़ दिया| जबकि जेल प्रशासन पूरे मामले पर तब तक पर्दा डालता रहा जब तक उसका बस चला लेकिन जब आक्रोश का धुँआ जेल की ऊंची दीवारों से निकला तो फिर जेल के भीतर हो रहे फसाद को उजागर कर दिया| खैर जिला जेल का बबाल एक दिन में नही हो गया| बबाल का उबाल जेलर और डिप्टी जेलर के भ्रष्टाचार की चिंगारी से आग का गोला बना| अब जिम्मेदार पूरे मामले पर  पर्दा डालने के लिए पटकथा लिख रहे हैं|
यह तो साफ हो गया की मेरापुर थानाक्षेत्र के गांव ब्राहिमपुर निवासी 29 वर्षीय बंदी संदीप यादव को पांच नवंबर को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से बंदी को सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर बंदी की मौत हो गई। परिजन उसकी मौत पिटाई से होनें का आरोप लगाया रहे हैं| जिससे जिला जेल प्रशासन के वयान पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया| उधर अभी तक पुलिस या जेल प्रशासन यह तय नही कर पा रहा है कि आखिर गोली से बंदी राजेपुर के जैनापुर निवासी शिवम पुत्र मुन्ना राठौर के किसकी लगी| पता चला की गोली सरकारी बोर की थी| लेकिन अभी अधिकारी इसकी पुष्टि नही कर रहे| जेल से जुड़े सूत्र बताते है जिस दिन बंदियों नें बबाल किया उस दिन बैरक 3,4, 5 व 9 में जमकर लाठी चार्ज किया| जिसमे तकरीबन डेढ़ सौ बंदी घायल हो गये| लेकिन आधिकारी पूरे मामले को गोलमोल कर पेश कर रहें है|  बंदी जेल प्रशासन की वसूली से पहले से ही काफी आहत थे| सूत्रों नें बताया कि भाईदूज को भी बहनों से मुलाकात के नाम पर 500-500  सौ रूपये की अबैध बसूली की गयी| जिससे कैदी आक्रोशित हो गये| डिप्टी जेलर खुद अपनी कैटिन चलाकर बंदियों की कई गुना जादा कीमत पर सामान बिक्री करते थे|
ड्रोन से हो रही जेल की निगरानी
जिला जेल में बबाल के बाद लगातार पुलिस व पीएसी कैंप कर रही है|अधिकारियों के निर्देश पर जिला जेल की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है| शासन पूरे मामले पर लगातार संज्ञान ले रहा है|  फिलहाल अभी इस मामले पर डीजी जेल नें आनन्द कुमार का कहना है कि पूरे मामले की अभी जाँच की जा रही है| जाँच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही होगी|