बड़ी खबर: रेलवे फाटक तोड़कर मालगाड़ी से टकराया ट्रैक्टर

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार शाम को रेलवे क्रासिंग तोड़कर मालगाड़ी से आलू भरा ट्रैक्टर टकरा गया, जिससे ट्राली के परखच्चे उड़ गये| दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया| मौके पर रेलवे के अधिकारी आ गये| तकरीबन ढाईघंटे माल गाड़ी खड़ी रही| जिसके बाद उसे रवाना किया गया|
दरअसल कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ माल गाड़ी शाम तकरीबन 6 बजे आ रही थी| कमालगंज व फतेहगढ़ के बीच नगला पजाबा के निकट रेलवे फाटक संख्या 144 को तोड़कर अचानक आलू भरा ट्रैक्टर भी ट्रेक पर आ गया| चालक ने ट्रेक पर ट्राली देखकर आपातकालीन ब्रेक लगा दी| लेकिन ट्रैक्टर ट्राली से ट्रेन टकरा गयी| तकरीबन चार डिब्बे गुजर गये| देखते ही देखते ट्राली बोगी के नीचे फंस गयी और ट्राली के परखच्चे उड़ गये| ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया| सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी आदि रेलवे अधिकारी मौके पर आ गयी| तकरीबन ढाई घंटे बाद 8:25 पर ट्रेन को रवाना किया गया| इस दौरान ढाई घंटे  तक कमालगंज से फतेहगढ़ रेलवे ट्रेक बाधित रहा| छपरा मथुरा व कानपुर कासगंज ट्रेन को गुजरना था जो ढाई घंटे बिलम्ब से रवाना की गयीं|डीआरपी इज्जत नगर बरेली पीआरओ राजेन्द्र कुमार नें जेएनआई को फोन पर बताया कि ट्राली को ट्रेन के नीचे से निकाल कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है| कोई जनहानि नही हुई|