फर्रुखाबाद:दिलीप खंडेलवाल जो की खंडेलवाल एडिबल ऑयल्स लिमिटेड, बरेली के मालिक हैं उनको आनंद आयल ब्रदर्स पर झूठा आरोप लगाना भारी पड़ सकता हैं | उन्होंने आरोप लगाया था की आनंद आयल ब्रदर्स नकली और चोरी का माल बेच रही हैं जो की सरासर गलत हैं|
जाँच के दौरान पता चला की आनंद आयल ब्रदर्स ने लैंड्समिल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड का ब्रांडेड माल चक्र कोल्हू लिया था जिसका खंडेलवाल एडिबल ऑयल्स लिमिटेड (KEO) से कोई लेना देना नहीं हैं । KEO ने झूठे आरोप लगाके लैंड्समिल एग्रो की छवि खराब करने की सोची थी । लैंड्समिल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजा जैपुरिया का कहना हैं कि चक्र कोल्हू उनका ट्रेडमार्क ब्रांड हैं जिसको दिलीप खंडेलवाल जो की KEO के मालिक हैं उसकी छवि ख़राब करना चाह रहे हैं। आपसी कम्पटीशन के चलते दर्ज करयी गयी झूठी कंप्लेंट उभरते हुए ब्रांड को रोकने की साजिश हैं। पुलिस ने बताया जांच के दौरान प्राप्त की गयी कंप्लेंट के मुताबिक यह माल नकली और चोरी का नहीं पाया गया है। पुलिस ने बताया आनंद आयल ब्रदर्स पे जो आरोप लगे थे वह जांच में गलत साबित हुए इस वज़ह से उनपे से प्रतिबन्ध हटाया गया।(ADV)