नकली सरसों का 1800 लीटर तेल सील, पुलिस नें की जाँच

CRIME POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सरसों का नकली तेल बिक्री के मामले में पुलिस नें 1800 लीटर तेल सील कर दिया| आरोप है कि विक्रेता की दुकान पर ब्रांडेड कम्पनी की नकल कर नकली सरसों का तेल कम कीमत पर बिक्री किया जा रहा था|
जनपद बरेली की चक्र कम्पनी के जनरल मैनेजर पंकज सक्सेना व सहायक मैनेजर स्वतंत्र कुमार नें पुलिस को सूचना दी की शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज बाजार में उनकी कम्पनी का नकली तेल बिक्री किया जा रहा है जिससे कम्पनी को काफी नुकसान हो रहा है| लिहाजा सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला, घुमना चौकी इंचार्ज चन्द्र प्रकाश तिवारी नें तेल कम्पनी के अधिकारियों के साथ लिंजीगंज स्थित सर्वेश गुप्ता की दुकान पर छापेमारी की| जिसके बाद मौके पर मिले 1800 लीटर नकली तेल को सील कर दिया|
कम्पनी के अधिकारियों नें पुलिस को बताया कि मथुरा की कोई कम्पनी उनकी कम्पनी चक्र के साथ बैल लिखकर हुबहू उनकी कपंनी सा दिखनें वाला तेल बना रही है| जो चक्र कम्पनी से लगभग 40 रूपये प्रति लीटर सस्ता है| जिससे उनकी कम्पनी को काफी नुकसान हो रहा है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|