बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने बुलंद की आवाज

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों ने सोमवार को भोलेपुर फतेहगढ़ स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के संबंध में आवाज बुलंद की। कहा कि उनकी मांगों व समस्याओं के समाधान को लेकर ऊर्जा प्रबंधन गंभीर नहीं हो रहा है जबकि पहले चरण के आंदोलन के दौरान आश्वासन दिया गया था। ऊर्जा प्रबंधन पर हठधर्मिता व वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि फिलहाल दूसरे चरण का आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है लेकिन उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन आगे बढ़ेगा|
जिलाध्यक्ष अजीत यादव नें कहा कि संघ द्वारा पूर्व में किए जा रहे आंदोलन के दौरान ऊर्जा मंत्री के आश्वासन चरण बद्ध आंदोलन को रोक दिया गया था लेकिन उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया। इसके अलावा तकनीकी कर्मचारी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव को मांग पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी गई कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो दूसरे चरण में आंदोलन का रूप वृहद होगा। जिला सचिव रमेश कुमार, अंशुल दिवाकर, संजीब कुमार, गोपाल मिश्रा, रोहित वर्मा, अजय माथुर, सतीश चन्द्र आदि रहे|