जबानों की मुस्तैदी से पटरी पर नही आ सका किसानों का आंदोलन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन का आज सोमवार को जिले में कई स्‍थानों रेल रोकने का कार्यक्रम था। इसी क्रम में भाकियू कार्यकर्ताओं ने स्‍टेशनों के बाहर धरना शुरू कर दिया है। भारी संख्‍या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस की मुस्तैदी के चलते किसान रेलवे ट्रेक तक नही पंहुच सके|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर चौरासी सिटी पब्लिक कालेज के निकट भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा ने आवास पर भारी संख्या में पुलिस ने  बल तैंनात कर दिया गया| मंडल उपाध्यक्ष नें नेकपुर क्रासिंग रेलवे ट्रेक पर जाकर धरना देनें का प्रयास किया लेकिन भारी पुलिस बल होंने के चलते उन्हें रेलवे ट्रेक से कुछ दूरी पर रोंक लिया गया| जिसके बाद एसडीएम सदर अनिल कुमार व सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा आदि भी आ गये और उनका ज्ञापन लिया| लेकिन वह रेलवे ट्रेक पर नही जा सके|
शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल लगा दिया गया| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर गौर, थानाध्यक्ष जहानगंज देवेश कुमार आदि भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर डटे रहे| वहीं भाकियू जिलाध्यक्ष अरविदं शाक्य के नवाबगंज आवास पर पुलिस नें उनको और उनके कईवहां थानाध्यक्ष पदाधिकारियों को नजर बंद कर दिया| थानाध्यक्ष अच्छेलाल पाल फोर्स के साथ किसानों की घेराबंदी करते रहे| दरअसल फर्रुखाबाद में नेकपुर क्रासिंग और नवाबगंज के शमसाबाद रेलवे इस्टेशन पर रेल रोंको आन्दोलन होना था| लेकिन पुलिस की सक्रियता से किसान रेल ट्रेक पर नही जा सके|