स्कूल-अस्पतालों के पास साइलेंस जोन होंगे घोषित

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई|  जिसमें सड़क पर होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने को लेकर खाका तैयार किया गया। डीएम ने ने अस्पतालों और स्कूलों के निकट साइ लेंट जोन बनाने के निर्देश दिये ।
उच्च न्यायालय के आदेश पर डीएम ने ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम को मुख्य कार्यालयों तथा तहसील आदि के निकट ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित होल्डिंग लगवाने के निर्देश दिये|  इसके साथ ही उन्होंने स्कूल, अस्पताल एवं अन्य आवासी क्षेत्रों में साइलेंट जोन के बोर्ड लगवाने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चंद्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविंद्र कुमार आदि को निर्देश जारी किये|  डीएम नें  बताया दुर्घटना एवं उनसे होने वाली मौतों पर नियंत्रण तथा उसमें 10 प्रतिशत करने के लिए दुर्घटना बहुल क्षेत्रों की पुनः जांच के निर्देश दिए गए जिससे वहां सुरक्षात्मक उपायों को स्थापित किया जा सके| यह भी निर्देश दिए गए कि नाबालिक द्वारा वाहन संचालन पर रोक लगाने के लिए डीआईओएस द्वारा संबंधित विद्यालयों को नोटिस जारी किए जाएं जिससे स्कूली छात्र छात्राएं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन ना चलायें| डीएम ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार को आर्थिक सहायता एवं घायल को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने संबंधी स्कीम का व्यापक प्रचार कराने के निर्देश भी दिए जिससे जागरूकता के अभाव में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की राहत से वंचित ना रहे| इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव आदि रहे|