फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह राजेपुर व अमृतपुर थाने पंहुचे| उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिये|
राजेपुर थाने में आयोजित समाधान दिवस में डीएम नें कड़क्का निवासी बृजेश कुमार नें कहा कि पूर्व कोटेदार सुरेश यादव के साथ अन्य ग्रामीण उसके दरवाजे पर घूरा डालते है| उन्होंने तत्काल घूरा हटानें के निर्देश दिये| राजेपुर निवासी माला देवी पत्नी मिर्ची लाल ने शिकायत की कि अतिक्रमण के दौरान उसका मकान तोड़ा गया है लेकिन जो 117 लोगों पर अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है उसका परिवार सड़क पर पॉलिथीन डालकर गुजर-बसर कर रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल ही कहा है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी| थानाध्यक्ष दिनेश गौतम, एसआई रक्षा सिंह, लेखपाल विकास दीक्षित, सत्येंद्र कुमार, कानून-गो मनोज दीक्षित आदि रहे| इसके बाद डीएम नें थाना अमृतपुर में आयोजित समाधान दिवस में पंहुचे डीएम ने पिछली पांच शिकायतों की जानकारी ली| संपूर्ण समाधान दिवस में 8 फरियादी पहुंचे जिसमें एक भी फरियादी को न्याय नहीं मिला| सीओ अजेय शर्मा, लेखपाल धीरेंद्र, कप्तान विमल, गौरव, वरुण, सुनील परिहार, एसआई ओमपाल, एसआई सुरजीत आदि रहे|