फर्रुखाबाद:(कमालगंज/राजेपुर संवाददाता) जनपद के राजेपुर सीएचसी व कमालगंज में आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ| जिससे अब भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आक्सीजन की कमी नही होगी|
कोरोना की संभावित तीसरी लहर सहित दूसरी बीमारियों में राहत देने और राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर इलाज के लिए आने वाले गंभीर रोगियों और सड़क दुर्घटना में घायलों को अब आक्सीजन की किसी तरह की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेपुर में अब 24 घंटे चलने वाला ऑक्सीजन प्लांट मरीजों के लिए चालू हो गया है। इस प्लांट की स्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में ही की गई है। यह यूनिट प्रेशर स्विंग एब्जारशन टेक्नोलॉजी (पीएसए) पर आधारित है। इस यूनिट में लगे उपकरण वायुमण्डल की हवा को खीचंकर उसमें मौजूद ऑक्सीजन को कंसन्ट्रेट करते हैं। इस शुद्ध ऑक्सीजन को फिर पाईपलाइन के माध्यम से मरीजों तक पहुंचाया जाता है।
इस आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन गुरुवार को अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर किया | विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बीमारी के दौरान आक्सीजन की जरुरत होने पर अब दूसरे अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा अब यहीं पर रहकर उसका इलाज हो जायेगा | सीएचसी राजेपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमित राजपूत ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता 300 एलपीएम (लीटर प्रति घंटा) ऑक्सीजन उत्पादन की है। इसके साथ ही इस ऑक्सीजन को संयंत्र से जुड़े टैंक में स्टोरेज भी किया जा सकता है। डॉ. प्रमित ने बताया कि इसके व्यवस्थित संचालन के लिए स्थानीय मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित भी किया गया है। इस प्लांट से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अभी 15 बिस्तरों सहित प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर में भी मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति करने में सुविधा होगी।
डॉ. प्रमित ने बताया कि किसी भी इमरजेंसी में लोग मरीजों को सबसे पहले यहीं इलाज के लिए लाते हैं। अब इस अस्पताल में 24 घंटे ऑक्सीजन सुविधा के लिए प्लांट लगना बड़ी उपलब्धि है। इस प्लांट के लग जाने से मरीजों की जान बचाने में तो बहुत मदद मिलेगी साथ ही आसपास के 100 से अधिक गांवो के लोगों को आपातकालीन स्थिति में इलाज की अच्छी सुविधा भी मिलेगी जिससे सरकारी अस्पतालों पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस प्लांट के शुर होने से हमें औद्योगिक प्लांट एवं अन्य दूसरें जिलों से ऑक्सीजन की आपूर्ति से भी राहत मिलेंगी। अंजुम, निशा, ममता सिह, सलेमपुर मंडल अध्यक्ष स्वदेश त्रिवेदी, किसान मोर्चा महामंत्री विभवेश सिंह व मनोज मिश्रा भी रहे|
सीएचसी कमालगंज में भी आक्सीजन प्लांट शुरू
विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर व डीएम मानवेन्द्र सिंह नें सीएचसी कमालगंज में नए स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया। डीएम नें कोविड वार्ड का निरीक्षण कर ऑक्सीजन सप्लाई का लिया जायजा।ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से कोविड मरीजों को मिलेगा बेहतर उपचार । ऑक्सीजन की कमी होने से मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर । जनपद में ही मिलेगा बेहतर उपचार।
जिले को फिलहाल आक्सीजन की नही प्लेट्लेट्स की जरूरत !
इस समय जिले में वायरल बुखार का प्रकोप है| जिससे निजी अस्पताल पटे पड़े है| बुखार में मरीजों के प्लेट्लेट्स तेजी से कम हो रहे है| कुछ की मौत भी हो रही है| जबकि कई जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे है| लेकिन सरकारी जिला अस्पताल लोहिया से लेकर किसी सीएचसी-पीएचसी पर मरीज के लिए प्लेटलेट्स की सुबिधा नही है| जिला प्रशासन किसी मरीज को डेंगू होंने की पुष्टि नही कर रहा है| लिहाजा आम-जनमानस में त्राहि-त्राहि है| जनप्रतिनिधियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए|