फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली नें विकास खंड राजेपुर के ग्राम कडक्का व नगला केबल में आवासों की शिकायतों की जाँच की| जिसमे उन्हें कई अपात्र भी मिले|
मुख्य विकास अधिकारी नें बार-बार आवास की शिकायत करने पर नगला केबल निवासी लालबहादुर पुत्र रमेश चन्द्र व प्रीति देवी पत्नी लालबहादुर के घर जाकर हकीकत को परखा| उन्हें मौके पर लाल बहादुर का मकान पक्का बना मिला| जिस पर सीडीओ नें उन्हें अपात्र कर दिया| ग्राम पंचायत कडक्का में आबिद पुत्र शरीफ द्वारा आवास की मांग की गयी थी जब सीडीओ नें मौके पर निरीक्षण किया तो पता चला कि आबिद झोपड़ी में निवास कर रहा है। आबिद का नाम स्थाई पात्रता सूची पर क्रमांक 39 पर भी दर्ज है। सीडीओ ने निर्देश दिये कि आबिद को वरीयता क्रम में आवास का लाभ दिलवाया जाए| इसके साथ ही रक्षपाल पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी कडक्का, नें आवास की मांग की थी। रक्षपाल कच्चे आवास में निवास कर रहे रक्षपाल का नाम स्थाई पात्रता सूची पर क्रमांक 29 पर दर्ज था, लेकिन रक्षपाल के परिवार के किसी जाँब कार्ड धारक के नाम पर आवास आवंटित हो चुका है| जिस कारण से गुड्डी पत्नी रक्षपाल का नाम आवास प्लस साइट (संलग्न ‘क’) के द्वारा स्वयं ही रिजेक्ट कर दिया गया है।
ग्रामीण जरदोजी कारीगर महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़नें के निर्देश
आबिद वरक्षपाल के आवास ग्राम कडक्का में कई ग्रामवासियों द्वारा जरी जरदोजी का कार्य किया जा रहा था। सीडीओ नें खण्ड विकास अधिकारी गगन दीप को निर्देशित किया कि जरी जरदोजी का कार्य करने वाली महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें प्रोत्साहित करें।