फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण में केवल औपचारिकता बन कर रह गया। सभागार की आधे से भी अधिक कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। प्रधानों की शिविर में रुचि कम दिखी। कई सभागार के बाहर आपस में बातचीत करते मिले |
विकास खंड सभागार में दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ बीडीओ गगन दीप नें सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पणऔर दीप प्रज्वलित कर किया| दूसरे दिन प्रशिक्षण में 31 प्रधानों को पंहुचना था, लेकिन कुल 15 प्रधान ही प्रशिक्षण में पंहुचे जबकि ब्लॉक परिसर में कुर्सियां खाली पड़ी रही| मुट्ठी भर प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत की शक्तियों एवं कृत्य, उपसमितियों का गठन, बैठक और कार्य, प्रधान के अधिकार, दायित्व एवं विशेषाधिकार आदि पर चर्चा की गई। एडीओ पंचायत अजीत पाठक आदि रहे|