दोबार सरकार बनने पर अमृतपुर का होगा सर्वाधिक विकास: प्रांशु दत्त

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद क्षेत्र की जनता से मुखातिब होनें पंहुचे प्रांशु दत्त द्विवेदी नें कहा कि सूबे की योगी सरकार में अपराधियों को बाहर घूमनें की इजाजत नही है| सरकार नें बड़े-बड़े गुंडों-माफियाओं को जेल की हवा खिला दी| उन्होंने कहा कि यदि दोबारा सरकार बनी तो अमृतपुर क्षेत्र का सर्वाधिक विकास होगा|
प्रदेश अध्यक्ष नें राजेपुर के पंचायत भवन के पास शिशुपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया| जिसमे व्लाक प्रमुख पल्लब सोमवंशी, मण्डल अध्यक्ष अनुराग सिंह , सुबोध सिंह, कौशलेंद्र, पूरन कुशवाह, तेजबहादुर, रविन्द्र यादव, विवेक सिंह उर्फ कल्लू आदि रहे| इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नें राजपुर, बिरसिंहपुर, करनपुरदत्त, भुवनपुर, अमृतपुर गांवों का दौरा किया| अमृतपुर बसी अड्डा पर जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चौहान के साथ ही  नुराग मंडल अध्यक्ष अमृतपुर कौशलेंद्र,जितेंद्र नीरज अवस्थी, कौशलेंद्र, आलोक, सुबोध राठौर संजय दुबे, संदीप तिवारी, मोनू सोलंकी, अमित सिंह, शशिभान,अजय प्रताप सिंह नें स्वागत किया|
राजेपुर में प्रदेश अध्यक्ष नें कहा कि पिछली सपा सरकार में एक आधी जिले में ही विकास कार्य होते थे वहीं बिजली भी उन्ही जगहों पर आती थी|  इसके साथ ही एक ही जाती के लोग नौकरी पाते थे| लेकिन भाजपा सरकार हर वर्ग के लोगों को नौकरी और हर जिले में विकास करा रही है| उन्होंने कहा कि योगी सरकार में बड़े-बड़े माफियाओ और गुंडों को जेल पंहुचा दिया । अपराधियो पर अंकुश लगाया है और बेनामी संपत्ति पर सरकार का बुलडोजर चला दिया गया।अमृतपुर में प्रदेश अध्यक्ष नें कहा कि सरकार दोबारा आनें पर सबसे जादा विकास अमृतपुर में ही होगा| कार्यकर्ताओं ने अमृतपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की है और कहा कि यहां पर खेलकूद का मैदान बनना चाहिए, उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार बनती है तो  अमृतपुर में  क्रीड़ा स्थल बनाया जाएगा|