‘आयुष्मान’ में आसमान छूने पर डॉ० प्रमित राजपूत सम्मानित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 23 सितंबर को तीन साल पूरे हो गये। इसके उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर गुरुवार को ‘आयुष्मान भारत दिवस’  लघु कार्यक्रम का आयोजन फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे योजना का लाभ अत्यधिक लोगों को देनें में डॉ० प्रमित राजपूत व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विमल यादव को सम्मानित किया गया|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक नें कार्यक्रम में रहकर योजना के लाभ बताये| समारोह में आसपास के गांवों व वार्डों से लक्षित एक दर्जन लाभार्थियों  को आमंत्रित कर योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया जाएगा । कार्यक्रम में कहा गया कि कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल तीन साल पूरे हो गये है|
जिससे सरकार कार्यक्रम का आयोजन करा रही है|
वहीं 31 अगस्त 2021 तक सबसे अधिक योजना के लाभार्थियों का उपचार करनें वाले सीएच सी राजेपुर के प्रभारी डॉ० प्रमित राजपूत व प्रसपा जिलाध्यक्ष/ केपी अस्पताल के प्रबन्धक विमल यादव को जिलाधिकारी व कायमगंज विधायक नें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया| जिले के 12 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का प्रतिरूप देकर योजना के लाभ बताये गए। मुख्य विकास अधिकार एम अरुन्मोली, सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा, नोडल अधिकारी आयुष्मान डॉ० दीपक कटारिया आदि रहे|