आक्रोशित अधिवक्ताओं नें फूंका डीएम-एसपी का पुतला

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन के तहत चल रही कलम बंद हड़ताल के पांचवें दिन अधिवक्ताओं नें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का पुतला भारी पुलिस बल की मौजूदगी में फूंक कर मुर्दाबाद की नारेबाजी की|
बार के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव व जिला महासचिव संजीब पारिया के नेतृत्व में अधिवक्ताओं नें कलेक्ट्रेट से लेकर डॉ० भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा तक जुलूस निकाला| जिला प्रशासन को भी पुतला फूंके जानें की भनक थी| लिहाजा पूरा क्षेत्र छाबनी पर तब्दील हो गया| अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कोतवाली गेट पर पंहुचे और उन्होंने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा का पुतला दहन किया|  अधिवक्ता पुतला दहन कर आगे बढ़े तो पुलिस नें एसपी के पुतले पर पानी डाल दिया| इसके बाद अधिवक्ता हाथ में नारे लिखी तख्ती लिए नारेबाजी करते हुए फतेहगढ़ चौराहे पंहुचे| उन्होंने बड़े चौराहे पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह का पुतला फूंक दिया| जब पुलिस नें पुतले पर पानी डालनें का प्रयास किया तो अधिवक्ता आक्रोशित हो गये| जिसके बाद पुलिस बैक फुट पर आ गयी| अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए अंबेडकर प्रतिमा तक गये|  इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी नितेश कुमार भारी फोर्स के साथ मोर्चे पर डटे रहे| शिव प्रताप चीनू, डॉ० दीपक द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह यादव,  अधिवक्ता ओमप्रकाश दुबे उर्फ ओमू, जनार्दन दत्त राजपूत, विनोद कुमार द्विवेदी, ब्रह्मदत्त शुक्ला, पियूष दुबे, आशुतोष अग्निहोत्री,सोनू मिश्रा व वैभव मिश्रा आदि अधिवक्ता रहे|
कल करेगे बुद्धि-शुद्धी हबन
बार एसोसिएशन के जिला महासचिव संजीब पारिया नें बताया कि मंगलबार को अधिवक्ता दोपहर 1 बजे बुद्धि-शुद्धी हबन भी करेंगे|