फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर क्षेत्र में स्थापित गणपति की मूर्तियों का विसर्जन शनिवार को श्रद्धालुओं ने हर्षोउल्लास के साथ किया। श्रद्धालु सजी ट्रैक्टर-ट्रालियों में गणेश जी की मूर्तियों को लेकर निकले और सड़क पर जमकर थिरके|
शनिवार को नगर में भाऊटोला, शोरा वाली कोठी, मदारबाड़ी आदि तकरीबन एक दर्जन से अधिक स्थानों की गणेश विसर्जन यात्रा निकली| श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति की पूजा-अर्चना की। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच ट्रैक्टर-ट्रालियों,ई-रिक्शा व कार में सवार होकर भगवान गणपति की मूर्ति लेकर पांचाल घाट के लिए निकले| श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबील-गुलाल भी लगाया। गणपति के जयकारों से समूचा माहौल भक्तिमय बन गया। श्रद्धालुओं ने डीजे की थाप पर डांस किया। वहीं, झांकी में राधा-कृष्ण की झांकी मनमोहक रही। श्रद्धालुओं ने गणेश की मूर्तियों को डीजे व ढोल के साथ विधिविधान से विसर्जन किया गया। वहीं यात्रा का खूब अबीर गुलाल उड़ा और पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया।