फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनायी गयी| पूरे जनपद में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर लोगों में उत्साह का माहौल दिखा। दिल में आस्था की गंगा बह रही थी और उसमें गोते लगाने को आतुर थे तकनीकी कार्यों से जुड़े लोग। उन प्रतिष्ठानों में भी पूजा-अर्चना के बाद आरती की गई। कहीं पूजा की तैयारी तो कहीं उसमें भागीदारी का उत्साह रहा।
नगर के बढ़पुर स्थित भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में भी हबन पूजन श्री कोकास समिति द्वारा किया गया| भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति सहित अनेक देवी देवताओं का मुख्य श्रंगार झांकी का दर्शन किया गया| श्री विश्वकर्मा यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमे समाज के सभी नागरिकों ने सहभाग किया। समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा की अध्यक्षता की एक सभा का आयोजन हुआ। सभी वक्ताओं ने समाज की एकता पर जोर दिया | राम पाल शर्मा, राम अवतार शर्मा, इन्द्रप्रकाश शर्मा, राजेन्द्रकुमार शर्मा, पंकज शर्मा, अनुराग शर्मा आदि रहे| रोड़बेज की फतेहगढ़ की कार्यशाला के साथ ही आईटीआई कालेज, लोकननिर्माण विभाग में पूजन किया गया|
सरकारी प्रतिष्ठानों में भी पूजा-अर्चना के बाद शाम को प्रसाद का वितरण किया गया।मरम्मत और निर्माण कार्यो से जुड़े लोगों ने भगवान की पूजा के बाद व्यवसायिक सफलता की कामना की। कहीं भजन-कीर्तन तो कहीं भंडारे का भी आयोजन किया गया। हवन-पूजन के बाद भगवान की आरती उतारी गई।