फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित बीजेपी के जिला भाजपा कार्यालय पर अमृतपुर विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित हुआ| जिसमे बसपा और सपा की सरकारों पर जमकर जुबानी हमले किये गये| बीजेपी नें कहा कि सपा-बसपा की सरकारें अपराधियों को संरक्षण देती थी लेकिन बीजेपी सरकार में अपराधियों के ऊपर नकेल कसने का कार्य किया| मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह की अध्यक्षता में
मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे पूर्व मंत्री एवं कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी नें कहा कि यूपी में हर मोर्चे पर सरकार सफल है| आम जनमानस को लाभ पंहुचा है| घर-घर मुफ्त राशन योजना से गरीबों को मुफ्त राशन प्राप्त हो रहा है| किसानों को भूमि उपजाऊ करने के लिए मुफ्त बिजली दी जा रही है घर घर नल योजना के तहत जल पहुंचाने का कार्य पूरे प्रदेश में तेजी के साथ चल रहा है| प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को बड़ा पर्यटन केंद्र बनाने का कार्य किया जा रहा है अयोध्या मथुरा और काशी जैसे बड़े तीर्थ स्थल विश्व के सबसे बड़े पर्यटन केंद्र की ओर आगे बढ़ रहे हैं। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए नए कृषि कानूनों के अंतर्गत सम्मान निधि योजना एवं एमएसपी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का झुकाव सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की तरफ है भाजपा की विचारधारा जनता की विचारधारा से मेल खाती है। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।
पिछली सपा और बसपा की सरकारों में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था जिसके कारण पूरा प्रदेश भय और आतंक के माहौल में रहता था। उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले अपराधियों के ऊपर नकेल कसने का कार्य किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह ने की|
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता व सदर विधानसभा प्रभारी गोपाल मोहन शर्मा ने विचार व्यक्त किये| संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री अवनीश शाक्य ने किया। जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक सरिता शाक्य, सलेमपुर मंडल अध्यक्ष सुदेश त्रिवेदी, नवाबगंज मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज, करुणेश सिंह नीरज अवस्थी आदि रहे।