फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आगामी 13 सितंबर से 15 सितंबर तक नि:शुल्क विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है| जिसमे दिव्यांगो को उपकरणों का वितरण किया जायेगा|
शहर के लोहाई रोड़ स्थित भाजपा नेत्री व समाज सेवी डॉ० रजनी सरीन के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता आयोजित की गयी| जिसमे डॉ० रजनी सरीन नें बताया कि एसएन साध ट्रस्ट के मध्यम से एनएकेपी डिग्री कालेज के सामने सेवा केंद्र पर शिविर का आयोजन किया जायेगा| जिसमे विकलांगो को कृत्रिम पैर, पोलियो ग्रस्त लोगों को कैलिपर, वैसाखी नि:शुल्क दी जायेगी|
जरूरत मंद व्यक्ति अपने साथ आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कांपी साथ लायें| शिविर प्रतिदिन तीन दिन तक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा| जरूरत मंद सरीन नर्सिंग होम लोहाई रोड़ पर इस सम्बन्ध में सम्पर्क कर सकते है|