महिला नें स्टेशन पर तैंनात कर रखा था फर्जी प्वाइंट मैंन, दोनों गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रेलवे विभाग में प्वाइंट मैंन के पद पर बीते पांच वर्षों से तैनात महिला अपने जगह पर अपने साथी को नौकरी पर भेज रही थी| जिसका खुलासा होनें पर रेलवे क्राइम ब्रांच नें महिला और उसके साथी को दबोच लिया|
जनपद कासगंज के सहाबर कदिकापुर निवासी रामबेटी पत्नी पंकज बीते पांच वर्षों से कायमगंज रेलवे स्टेशन पर प्वाइंट मैंन के पद पर कार्य रह थी| लेकिन वह खुद डियूटी ना करके 7 हजार अपने साथी कायमगंज के अल्हापुर निवासी हरीनाथ को देकर करा रही थी| शातिर रामबेटी केबल रजिस्टर में हस्ताक्षर कर वेतन निकालती थी| लेकिन स्टेशन पर उसकी जगह झंडी हरीनाथ दिखा रहा था| लिहाजा इसकी भनक इज्जतनगर आरपीएफ की अपराध शाखा को लग गयी| अपराध शाखा टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर एसपी सिंह और फर्रुखाबाद आरपीएफ प्रभारी वीरेंद्र कुमार नें कायमगंज रेलवे इस्टेशन पर आरोपियों को पकड़ने का जाल फेंका|
पहले क्राइम ब्रांच (अपराध शाखा) नें हरीनाथ को कई गाड़ियों को झंडी दिखाते वीडियो बनाया और पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित करनें के बाद हरीनाथ को धर दबोचा|
फर्जी प्वाइंट मैंन हरीनाथ के पकड़े जाने की खबर पर शातिर दिमाग रामबेटी भी आ गयी| आरपीएफ नें उसे भी दबोच लिया| दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया| जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया|