फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) वायरल बुखार से क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है| निजी अस्पताल के मंहगे-मंहगे बिल से आम-गरीब जनता को बचाने के चलते कस्बे का समीर नर्सिग होम संजीवनी का कार्य किया| लोगों का मुफ्त इलाज करके उन्हें नया जीवन दिया गया|
रविवार को भी लोग वायरल बुखार से भयजदा दिखे| लोगों को बीते दिनों गई कई जानो नें दहशत में डाल दिया है| लिहाजा वह इलाज कराना चाह रहे है| लेकिन निजी अस्पतालों के बड़े-बड़े बिल उन्हें रोंक देते है| क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए समीर नर्सिंग होम में निशुल्क कैम्प का आयोजन किया| अस्पताल की चिकित्सक आर मिर्जा नें बताया कि लखनऊ से जनरल फिजीशियन डाक्टर पी के गुप्ता को अपने नर्सिंग होम में कैम्प पर बुलाया है| जिसमें लगभग एक सैकडा मरीजों को देखा गया| जिसमे एक सैकड़ा मरीज मुफ्त इलाज का फायदा उठा सके|