फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल नें विकास खंड कार्यलय में पंहुच सरकार की योजनाओं के साथ ही महिला सुरक्षा सम्बन्धित सरकार की व्यवस्था से सभी को अवगत कराया| वहीं उन्होंने 15 महिलाओं को आवास की चाबी भेट की| पीएम आवास की चाबी मिलने पर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे|
विकास खंड सभागार में पंहुची राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल नें सरकार की योजनाओं से मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों को अवगत कराया| उन्होंने कहा की सुमंगला योजना बालिकाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद योजना है| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजेपुर और अमृतपुर क्षेत्र बाढ़ से घिरें रहते है| इधर बालिकायें भी पढने में कमजोर है| उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि भ्रूण हत्या अपराध है| लिहाजा कहीं भ्रूण हत्या होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें| उन्होंने मौके पर मौजूद आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वह सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्य योजनाओं को गाँव के हर पात्र घर में पंहुचायें| आंगनबाड़ी आशा मेहनत करें गांव का विकास कराएं राजेपुर अमृतपुर पिछड़ा है जो कि गांव-गांव तक आंगनबाड़ी योजनाएं पहुंचाए|
15 महिलाओं को दी पीएम आवास की चाबी
कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के तहत चयनित 15 महिला लाभर्थियों को आवास की चाबी और स्वीकृति पत्र राज्य महिला आयोग की सदस्य, व्लाक प्रमुख पल्लब सोमवंशी, बीडीओ गगन दीप नें भेट की| जिससे लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे|
कार्यक्रम में खड़ी रहीं महिलायें
राज्य महिला आयोग की सदस्य के कार्यक्रम को लेकर आयीं महिलायें व आंगनबाड़ी कार्यकात्री कुर्सी ना होनें पर खड़ी रहीं| लेकिन किसी नें भी उनके बैठनें की व्यवस्था नही की| जो चर्चा का विषय बना रहा|
कस्बे में निकाली जन जागरण रैली
विकास खंड कार्यालय में कार्यक्रम के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल नें कस्बे में राज्य पोषण माह के तहत कस्बे में जन जागरण रैली निकाली| तहसीलदार संतोष कुमार, आंगनवाड़ी मनोरमा, मुन्नी ,अनुराधा, अनिल, अमृता द्विवेदी, ललिता पांडेय, रेखा पालीवाल आदि रहे|