गंगा और रामगंगा में उफान, बढ़ रही मुसीबत की बाढ़

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सोमवार को गंगा में फिर उफान आ गया| गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु से 10 सेंटी मीटर ऊपर पंहुच गया| जिससे गंगा नें कटान भी तेज कर दिया है| गंगा में पानी बढनें से क्षेत्र में बीमारियों की भी बाढ़ आ गयी है| लोग बुखार, खुजली, खांसी आदि से पीड़ित है|
रामपुर, हरसिंहपुर कायस्थ, ऊगरपुर, गौटिया, जोगराजपुर, आशा की मड़ैया, लायकपुर, सुंदरपुर आदि में गंगा के अपना प्रकोप दिखाना शुरू का दिया है| शीशराम मडैया में पानी भरने से आधा दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है| गाँव के नार सिंह पुत्र रंग लालव्, सुमित पुत्र रंग लाल ने बताया कि एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं गांव में पानी भरे होने से दवा लेने नहीं जा पा रहे हैं| पशुओं में भी बीमारियां फैलने लगी हैं लोगों को बिजली भी रात में कटौती की जा रही है जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है| वहीं कमालगंज के बहोरन टप्पा हवेली के मजरा जंजाली नगला के खेतों में बाढ़ का पानी दाखिल हो गया है|
सोमवार को सोमवार को जलस्तर चेतावनी बिंदु 136.60 से 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। नरौरा बांध से 106722 क्यूसेक पानी छोड़ा गया| वहीं रामगंगा में जलस्तर 134.10 से बढ़ कर 134.15 मीटर पर पहुंच गया| जिसमे खो हरेली रामनगर से 10 हजार, 7 सौ 53 क्यूसेक पानी छोड़ा गया|