आन-बान -शान के साथ लहराया 100 मीटर ऊंचा तिरंगा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे की तरफ से स्थापित किये गये 100 फुट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण हुआ तो हर किसी के मुंह से जय हिन्द निकला| तिरंगे की शान में सभी नें नमन किया|
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने परिसर में ही रेलवे के द्वारा 100 फुट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया गया| जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत आदि नें बटन दबाकर किया| उन्होंने कहा कि 100 मीटर ऊंचे झड़े की स्थापना जिले के लिए गौरव की बात है| उन्होंने कहा कि बीते 2014 के बाद जब केंद्र में मोदी सरकार आयी तो उसके बाद से रेलवे के विकास कार्य नजर आये| इसके बाद इससे भी बेहतर कार्य करानें का प्रयास किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि देश की जंगे आजादी के लिए जो लोग अपनी जान की बाजी लगा गये उन्होंनेदेश से कोई उम्मीद नही की थी| उसी तरह देश का हर नौजवान देश के कल्याण का संकल्प ले|आरपीएफ की टुकड़ी नें तिरंगे को सलामी दी|
विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, बसपा के राज्य सभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत आदि नें विचार रखे| इस दौरान एडीआरएम अजय कुमार, स्टेशन प्रबन्धक वाई के शाक्य आदि रहे| संचालन सिनियर डीसीएम नीतू नें किया|