गर्मी के चलते लड्डू गोपाल पहनेंगे फैब्रिक की पोशाक

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जन्माष्टमी को लेकर बाजार सज गए हैं। लड्डू गोपाल की प्यारी मूरत बाजार में देखते ही बनती है। आकर्षक पोशाक में उनकी प्यारी छवि को ग्राहक एक टक निहारते रह जाते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां बाजारों के साथ घरों में भी शुरू हो गई हैं। लड्डू गोपाल की पोशाक से लेकर मूर्तियां, पालने और सज्जा सामग्री भी बाजारों में सज चुकी है। इस बार गर्मी ज्यादा है, इसलिए लड्डू गोपाल के लिए लोग हल्के फैब्रिक की पोशाक पसंद कर रहे हैं।  बाजारों में महिलाएं लड्डू गोपाल की मूर्तियों को खरीदती हुई दिखीं। पूजन संबंधित सामग्री की भी खरीदारी शुरू हो गई है। बाजार मूर्तियों और कलेंडर से पट गए हैं। मंदिरों में भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गइ हैं।
30 अगस्त को कान्हा जन्म लेंगे। इस दिन मंदिरों में विशेष सजावट होगी। घरों में कार्यक्रम होंगे। भगवान की पूजा होगी। पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार भगवान के मुकुट से कहीं अधिक लोग पगड़ी पंसद कर रहे हैं। लड्डू गोपाल के श्रृंगार में चार चांद लगाने को एक से बढ़कर एक पोशाक उपलब्ध है, पर गर्मी के कारण लोग नेट की पोशाक पसंद कर रहे हैं। नेहरु रोड़ पर पोशाक खरीद रही नेहा शर्मा ने बताया कि लड्डू गोपाल को भी गर्मी लगती है, इसलिए इस बार मैंने उनके लिए ऐसे फैब्रिक की पोशाक ली है, जिसमें उन्हें गर्मी न लगे। बाजारों में 20 रुपये से लेकर ढाई हजार तक की पोशाक बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मेटल का सिंहासन लोगों को भा रहा है। झूला झुलाने के लिए पालने भी बाजार में आ गए हैं। पालनों की कीमत भी 50 रुपये से लेकर हजारों में है।
ठाकुर जी के खेलने के लिए श्रद्धालु खिलौने भी खरीद रहे हैं। दुकानों में भगवान की मूर्तियां, खिलौने, सजावटी सामग्री की भरमार है। फैंसी झूलों की खासी मांग है। विभिन्न डिजाइनों के झूले लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। डेढ़ सौ से लेकर पांच सौ रुपये तक के झूले बाजार में बिक रहे हैं। हल्के और अच्छी डिजाइन के सिंहासन भी बिक रहे हैं। इसके साथ ही कागज व चमकीली पन्नी से बनी झालरें, प्लास्टिक की झालरें, कांच के लट्टू, झांकी सजाने के लिए रंगीन कागज आदि की बिक्री होने लगी है।
रेलवे रोड आदि बाजारों में लड्डू गोपाल, कन्हैया की छोटी मूर्तियां आदि खरीदीं गईं। दुकानदार रवि ने बताया कि पिछले साल कोरोना के चलते अच्छी बिक्री नहीं हो सकी थी, मगर इस बार ब्रिकी की उम्मीद है। ग्राहकों के आने की शुरुआत हो गई है। इसबार ठाकुरजी की अच्छी पोशाकें आई हैं। वृंदावन और मथुरा से पोशाकें मंगाई गई हैं, जिसे ग्राहक खूब पंसद कर रहे हैं।