‘हर गांव कांग्रेस’ अभियान के तहत संगठन सृजन करेगी पार्टी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस पार्टी गांवों में अपनी जड़ें मजबूत करना चाहती है। इसके लिए पार्टी नें संगठन सृजन के तहत ‘हर गांव कांग्रेस’ अभियान शुरू करेगी। अभियान के तहत कांग्रेस संगठन स्तर पर ग्राम सभा अध्यक्ष और ग्राम सभा समितियां गठित करेगी।  मंगलवार को कांग्रेस नें जय भारत महा संपर्क अभियान का दूसरा चरण ‘हर गांव कांग्रेस अभियान’ की शूरुआत कर उसके लिए प्रभारियों की नियुक्ति भी की|
पार्टी के जिला कार्यालय नगला दीना भोलेपुर फतेहगढ़ पर आयोजित बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि 24 अगस्त से लेकर 12 सितंबर तक जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में न्याय पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से प्रत्येक ग्राम सभा अध्यक्ष का चयन किया जाएगा एवं ग्राम सभा कमेटी का गठन किया जाएगा, ग्राम सभा अध्यक्ष एवं कमेटी के गठन में पंचायत चुनाव में लड़े व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी औसतन उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच होगी| उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी सामाजिक कार्यकर्ता, जाति-समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी| एक ग्राम सभा कमेटी में, ग्राम सभा अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष (जिसमें एक महिला, एक बुजुर्ग एक युवा), हर वार्ड से एक सचिव, 2 वार्ड को मिलाकर एक महासचिव बनाया जाएगा, कमेटी में हर पुरवा, टोला और मजरे से लोग होंगे|  30 लोगों की अधिकतम कमेटी होगी, महिलाओं का 25% प्रतिनिधित्व होगा| ग्राम सभा की कमेटी में सभी सामाजिक, राजनीतिक समीकरण का बनाया जाना अनिवार्य है|
सर्वप्रथम न्याय पंचायत अध्यक्ष प्रतिदिन न्यूनतम एक ग्राम सभा अध्यक्ष की नियुक्ति करेगा,
ब्लॉक अध्यक्ष कम से कम दो अलग-अलग न्याय पंचायतों की एक ग्राम सभा में जाएंगे, ब्लॉक अध्यक्ष को न्यूनतम कुल 40 ग्राम सभाओं में बैठक करना होगा, ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम सभा अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में भाग लेंगे,
जिलाध्यक्ष प्रत्येक ब्लॉक की न्यूनतम दो अलग-अलग न्याय पंचायतों की ग्राम सभाओं के अध्यक्षों की चयन की प्रक्रिया में भाग लेंगे| प्रदेश सचिव अपने प्रभार के जिले के हर ब्लॉक की न्यूनतम दो दो ग्राम सभाओं के अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया में शामिल होंगे एवं अपने प्रभार के जिले में न्यूनतम 15 दिवसीय प्रवास करेंगे एवं पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे|
प्रदेश महासचिव अपने प्रभार के हर जिले के विधानसभाओं के गांव के ग्राम सभा अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया में शामिल होंगे एवं अपने प्रभार के जिलों में न्यूनतम 15 दिन का प्रवास करेंगे,
प्रदेश उपाध्यक्ष अपने प्रभार के सभी जिलों में चल रहे ग्रामसभा अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया की यह नियुक्त किये गये व्लाक अध्यक्ष
बढपुर दीप्ति सिंह, अभय यादव, डालचंद कठेरिया, तोताराम वर्मा, राजेपुर अनीश सिंह, कृष्ण गोपाल मिश्रा, सचिव अभय प्रताप सिंह, मोहम्मदाबाद कैलाश यादव, ओमप्रकाश बाथम, एवं सोनी दीक्षित, नवाबगंज ब्लॉक में महासचिव शकुंतला देवी, जितेंद्र सिंह,  इरफान प्रधान, वसीमुज्ज्मा खां, भानु चतुर्वेदी एवं अनुज कटियार, शमशाबाद रमेश चंद कठेरिया,  बशीउर रहमान, कायमगंज मनोज गंगवार व मनोज शिवा कोरी प्रभारी के रूप में नियुक्त किये गये|
यह रहे मौजूद
रमेश चंद कठेरिया, अभय यादव, शकुंतला देवी, वसीमजमा खां, भानु चतुर्वेदी,राकेश सागर, सोशल आउटरीच विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ० अरुण अग्निहोत्री, पूर्व शहर अध्यक्ष जीशान कुरैशी, दीपक मिश्रा, फाजिल खानआदि रहे|