फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी विधान सभा चुनाव के लिए सपा नें भी अपनी सेनाओं को प्रशिक्षण देंना शुरू कर दिया है| कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया जा रहा है और आम जनता को सरकार बनने पर विकास करानें का भरोसा थमाया जा रहा है| मंगलवार को आये मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला प्रभारी नें भी समीक्षा बैठक कर संगठन की कमेटी घोषित कर उन्हें आगामी चुनाव ले लिए अभी से लगनें का मंत्र दिया|
शहर के आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की एक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव व जिले के प्रभारी शिवा यादव नें कमेटी की घोषणा कर पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौपें|जिसमे छात्र संघ नेता विजय अनुरागी सहित चार को उपाध्यक्ष, भानू प्रताप को महासचिव, सौरभ गुप्ता कोषाध्यक्ष, 14 जिला सचिव, 10 को सदस्य मनोनीत किया गया| सुधांशु पाण्डेयकायमगंज विधान सभा अध्यक्ष, धीरज यादव अमृतपुर विधान सभा अध्यक्ष, मनोज कनौजिया को भोजपुर विधान सभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया| इसके साथ ही व्लाक अध्यक्ष कमालगंज अनुज पाल, मोहम्मदाबाद कमलेश यादव, शमशाबाद अवनीश यादव, कायमगंज सचिन राजपूत, नवाबगंज इजार आलम खान, राजेपुर राजीव शाक्य को मनोनीत किया|
प्रदेश सचिव नें कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता को सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश की जनता को तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने के ऐलान आम जनता के लिए संजीबनी का कार्य करेगी|
जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, जिला महासचिव मंदीप यादव, जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शशांक सक्सेना, सयुस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, ओमप्रकाश शर्मा, इलियास मंसूरी आदि रहे|