किसान की आय दो-गुनी करनें के बताये फार्मूले

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे किसान की आय दो-गुनी करनें के मामले में मंथन किया गया|
कार्यक्रम का  जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली नें दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया| इसके बाद डीएम नें खरीफ गोष्ठी में कृषि,उद्यान,बैक आफ इण्डिया,सिंचाई, इफको आदि विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण कर संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खरीफ गोष्ठी में किसानों को केसीसी कार्ड प्रमाण पत्र वितरित किए।
डीएम ने कहा कि कोरोना के प्रभाव के कारण गोष्ठी का आयोजन 02 माह विलम्ब से हो पाया है। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी रबी गोष्ठी में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हो और विभाग में संचालित एक-एक योजना की जानकारी किसानों को विस्तार से समझायी जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को तब दोगुना किया जा सकता है जब उनके हित में सरकार द्वारा चलाई गई महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ उनको सहजता से मिल सके।
सभी कृषक कृषि से जुड़ी केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजना का लाभ लेने हेतु सीधे आनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्हें किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने की जारूरत नहीं है। अपने आपको जागरूक बनाए। किसान केसीसी के लिए भी आनलाइन आवेदन कर अपना केसीसी कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष वर्षा कम हुई है। इसलिए कम वर्षा होने पर कैसे खेती करनी है इसपर विचार किया जाए। किसान टपक सिचांई को अपनाए। टपक सिंचाई से जुड़ी योजनाओं में सरकार द्वारा 90 प्रतिशत सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। जिससे आपकी लागत तो कम होगी ही और आमदनी दोगुनी हो जाएगी।
कृषि विभाग किसानों को जैविक खेती करने हेतु जागरूक करें और जैविक खेती में आने वाली समस्याओं का निदान भी किया जाए। गोष्ठी में विद्युत विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे डी एम ने स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान अपनी आय को बढ़ाने हेतु पशुपालन करें। पशुधन सहभागिता के अन्तर्गत यदि आप एक गोवंश लेते है तो पालनपोषण हेतु प्रतिमाह 900 एवं 04 गोवंश लेने पर प्रतिमाह 3600 रू0 की धनराशि प्राप्त होगी और उसके साथ-साथ मनरेगा के अन्तर्गत आपको एक गोसेड का निर्माण कराकर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी किसान ध्यान से सुने पराली और पुवाल जलाना प्रतिबन्धित यदि आप ऐसा करते है तो आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। किसान अपना पुवाल गौशाला में दान करें उसको गौशाला तक ले जाने की व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत से की जाएगी। सभी कृषकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन अवश्य करें।
उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी आरएन वर्मा, एलडीएम डीएन पाल, सहायक श्रमायुक्त, डीडी नावार्ड, कृषि वैज्ञानिक आदि रहे।