फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हमेशा एक सूत्र में बंधकर समाज को एक जुट करनें वाले लोधी समाज में भी राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते दो धड़े हो गये है| जिसके परिणाम स्वरूप दोनों संगठनों के अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे है|
शहर के बाग कूंचा स्थित एक विद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष नें बताया कि वीरांगना महारानी आवंतीबाई लोधी की 190 वीं जयंती पर इटावा-बरेली हाई-वे सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट संगठन जिला महा मंत्री महेंश चन्द्र वर्मा के आवास पर कार्यक्रम आयोजित होगा| जिसमे जिले के माननीय और समाज के लोग जुटेंगे|
एक सबाल के जबाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा नाम का दूसरा संगठन बना है |लेकिन उन्हें इस कार्यक्रम का निमंत्रण नही दिया गया है| फिलहाल उनके कार्यक्रम में कई बड़े संगठन के पदाधिकारी शिरकत करेंगे| महामंत्री रामलडैते वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री महेश चन्द्र वर्मा, संरक्षक रामगोपाल वर्मा, अरविन्द राजपूत, रमेश चन्द्र राजपूत धर्मेन्द्र राजपूत आदि रहे|
लोधी महासभा के मुख्य अतिथि होंगे सांसद
लोधी युवा महासभा के महामंत्री ईश्वर दयाल राजपूत नें बताया कि महारानी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत मुख्य अतिथि की भूमिका में होंगे| इसके साथ ही पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत भी होंगी|