फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते लगभग तीन दिन पूर्व झोलाछाप चिकित्सक के इंजेक्शन से बालक की मौत का आरोप लगा था| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया था| लेकिन पीएम में बालक की मौत के कारण पर से पर्दा नही उठ सका| उसका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया|
बीते 10 अगस्त को थाना क्षेत्र के ग्राम भुडडन की मडैया निवासी सतपाल का 5 वर्षीय अंशुल को हल्का बुखार आया| जिसके बाद परिजन उसे जमापुर के झोलाछाप वीके कुशवाह के पास दवा दिलानें गये| आरोप था कि झोलाझाप चिकित्सक नें उसके दो इंजेक्शन लगा दिये| जिससे उसकी हालत खराब हो गयी| कुछ मिनट में ही उसकी मौत हो गयी|
पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया| शव का पोस्टमार्टम डॉ. शिवकुमार नें किया| चिकित्सक उसकी मौत का कारण पता नही लगा सके|लिहाजा उसका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया|
तीन दिन से थाने में बैठा आरोपी झोलाछाप
घटना के दिन ही पुलिस नें आरोपी झोलाछाप डॉ० शिवकुमार को हिरासत में ले लिया था और थाने ले आयी थी| लेकिन तीन दिन गुजर जानें के बाद ना ही उसका पुलिस नें चालान किया और ही उसे छोड़ा| थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी प्राप्त नही हुई है| पीएम रिपोर्ट आनें पर कार्यवाही की जायेगी|