टीजीटी की परीक्षा से 240 परीक्षार्थियों नें किया किनारा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी की लिखित परीक्षा रविवार को भी दो पालियों में आयोजित हुई| जिसमे पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक व  दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से अपरान्ह 4:30 बजे तक होगी। ऐसे ही रविवार को भी परीक्षा होगी। जिसमे कुल 240 परीक्षार्थियों नें किनारा कर लिया| परीक्षा के दौरान इंटनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गयी थी|
दरअसल रविवार को टीजीटी की परीक्षा में कुल 1801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे| जिसमे प्रथम पाली में बढ़पुर के क्रिश्चियन कालेज, जीआईसी व रस्तोगी कालेज में परीक्षा सम्पन्न करायी गयी| पहली पाली में कुल 1134 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमे से कुल 147 परीक्षार्थी परीक्षा देनें नही आये| वहीं द्वितीय पाली में क्रिश्चियन कालेज में 31, जीआईसी फर्रुखाबाद में 62 परीक्षार्थी किनारा कर गये| लिहाजा द्वितीय पाली में कुल 667 परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठे| कुल 93 अनुपस्थित रहे|
वहीं रस्तोगी कालेज के प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी नें बताया कि शासन के निर्देश पर परीक्षा के दौरान सेंटर पर इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद रही| माध्यमिक शिक्षा के अलावा 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक परिषदीय विभाग के लगाये गये| परीक्षार्थियों की गेट पर ही थर्मल स्केंनिग की गयी| जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० आदर्श त्रिपाठी नें बताया कि कुल 240 परीक्षार्थी मैदान छोड़ गये| वह किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नही हुए| परीक्षा से पूर्व परीक्षा कक्षों के फर्नीचर सेनीटाइज किये गये|