फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) गुरुवार को पूरे जिले में मुफ्त राशन वितरण को अन्न महोत्सव के रूप में गाँव-गाँव मनाया गया| जनपद में 799 राशन की दुकानों पर “अन्न महोत्सव” का आयोजन किया गया| इसकी के चलते मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा व नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सिरोली ब्लॉक मोहम्मदाबाद में किया गया ।
नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम में ग्रामीणों को अन्न महोत्सव की बधाई दी और कहा कि पिछले मार्च ,2020 सम्पूर्ण विश्व इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से जूझ रहा है। इससे महामारी से कमजोर तबके के रोज कमाने और खाने वाले वर्ग की आजीविका पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। संकट की इसी घड़ी में समाज के सभी वर्ग को राहत देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज” का शुभारंभ किया। इस योजना से प्रदेश के 3.59 करोड़ परिवारों को लाभ प्राप्त हुआ है। योजना के अंतर्गत 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट मुफ्त राशन दिया जा रहा है जो कि माह नवम्बर,2021 तक जारी रहेगा। जनपद में “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के माध्यम से 3,51,000(तीन लाख इक्यावन हजार) परिवारो के 13,03,002 (तेरह लाख तीन हजार दो) लोग प्रतिमाह लाभान्वित हुए है।
एलसीडी से देखा पीएम व सीएम का सम्बोधन
कार्यक्रम स्थल पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम में एलसीडी के माध्यम से ग्रामीण लोंगो ने पीएम मोदी व सीएम योगी का सम्बोधन सुना| अधिकारी भी सम्बोधन में स्रोता बनें|
कार्ड धारकों का मालाओं से स्वागत
नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व सीडीओ एम अरुन्मोली नें ग्राम पंचायत सिरोली, गैसिंगपुर एवं जैतपुर में कार्डधारकों को फूलों की माला पहनाकर नि:शुल्क खाद्यान्न व बैग वितरित किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एसडीएम सदर अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद आदि रहे|