फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)मोहल्ले में रह रही आबादी के सिर पर चौबीस घंटे ‘मौत’ लटक रही है। हल्की चपेट भर से शरीर का खून चूस लेने वाले तीव्र करेंट के बीच लोग टेंशन में दिन गुजार रहे हैं। हाईटेंशन लाइन का यह टेंशन कभी भी वज्रपात के समान उन पर गिरने से नहीं चूकती। विभाग इस तरफ ध्यान नही दे रहा है|
नगर के ठंडी सड़क से डिग्गीताल मोहल्ले में जाने वाली गली में हाईटेंशन लाइन का तार काफी नीचे से गुजरा है। यह तो जांच का विषय है कि पहले हाईटेंशन लाइन कई महीनों से इतने नीचे कैसे झूल रही है| जिम्मेदार काम क्या कर रहे है| गली से गुजरे तार आबादी को डरा रहे हैं| मोहल्ले के लोगों नें बताया कि बीते कुछ हफ्ते पूर्व एक डीसीएम में फंसकर बंच केबल का हाईटेंशन तार काफी नीचे आ गया| जब विभाग के अधिकारियों से वार्ता की तो उन्होंने कोई ध्यान नही दिया| अवर अभियंता राकेश शर्मा नें जेएनआई को बताया कि जल्द केबिल ठीक करायी जायेगी|