फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 9 अगस्त तक विशेष “आयुष्मान पखवाड़ा” चलाया जायेगा|
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेंस कर और आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रचार वाहन को झंडी दिखा कर रवाना किया गया| डीएम ने कहा कि वह सभी लोग जिनके पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया पत्र प्राप्त हुआ हो वह गोल्डनकार्ड बनवा लें क्योंकि जिनके पास गोल्डनकार्ड होगा और वह कोरोना पाजीटिव होते हैं तो इनका इलाज इसी कार्ड के द्वारा किया जायेगा।
डीएम ने सभी से अपील की जिसके पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया पत्र हो और उसने अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बनवाया है तो आपके गाँव में लगने वाले शिविर में उसको बनवा लें | उन्होंने ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं| पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा फ्री है| इसको बनवाने के बाद आप चयनित अस्पताल में मुफ़्त इलाज करा सकते हैं|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चंद्रा ने बताया कि शासन के निर्देशा पर आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को लक्षित करते हुए पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है| इसमें लक्षित परिवारो को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड शिविर तक लाने एवं अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा| इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जायेगा जिनमें एक भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है| अब आयुष्मान कार्ड के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा|
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ० दीपक कटारिया ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेहद ही फायदेमंद योजना है। इस योजना का उद्देश्य गरीबों व वंचित तबके को हर हाल में स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है । पहले भी लोगों को इस योजना के बारे में काफी जागरूक किया गया है। सरकार द्वारा चलाई गयी यह योजना समाज के गरीब परिवारों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा कवच साबित हुयी है| बहुत से ऐसे परिवार हैं, जो धन के अभाव में बड़ी एवं पुरानी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते थे, उनके लिए अब अपना और अपने परिवार का इलाज करा पाना काफी आसान हो गया है | उन्होंने कहा कि योजना के तहत कैंसर व ह्रदय रोग सहित 1450 किस्म की बीमारियों का इलाज निःशुल्क कराया जा सकता है| योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के लोगों की संख्या या उम्र की बाध्यता नहीं है|
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) डॉ.अमित मिश्र ने बताया कि जनपद में करीब 1.36 लाख परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है। लगभग 1.69 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। साथ ही कहा कि जनपद में अब तक लगभग 5,715 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है | इसके तहत लगभग 5.24 करोड़ रूपए का भुगतान सरकार द्वारा किया जा चुका है | उन्होंने कहा पहले दिन 98 लोगों के शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये गए | इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली और रवि प्रताप सिंह पाल आदि लोग मौजूद रहे |