चाकू दिखाकर मां, बेटी के रुपये व जेवर लूटे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रात में दो बेटी, भतीजे के साथ घर जा रही महिला को पांच लोगों ने रास्ते में घेर लिया। चाकू दिखाकर 2.50 लाख रुपये नगद और जेवर लूट लिए। लुटेरों के जाने के बाद पीड़ित याकूतगंज चौकी पहुंची और घटना की जानकारी दी। लूट होने की भनक लगते ही फतेहगढ़ कोतवाल और सीओ सिटी चौकी पर पहुंचे और महिलाओं से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि महिलाओं ने लूट की झूठी सूचना दी थी।
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला खैम रैंगाई निवासी फरजाना बेगम के पति मोनिस खां अहमदाबाद में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी सिफा बेगम और शिवरन की शादी हो चुकी है। फरजाना बेगम अपनी दोनों बेटी और 15 वर्षीय भतीजे फैजान के साथ पति के पास अहमदाबाद गई थी। वहां से शनिवार रात ट्रेन से रात करीब नौ बजे फर्रुखाबाद स्टेशन पर आई। स्टेशन से टेंपो से सभी लोग घर गए। गांव जाने वाले मोड़ पर याकूतगंज क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास टेंपो चालक ने सभी को उतार दिया। रात करीब साढ़े नौ बजे सभी लोग हनुमान मंदिर के पास से घर जा रहे थे। पांच लोग आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। गर्दन पर चाकू लगाकर सभी जेवर उतरवा लिए और पास में रखे 2.50 लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गए। फरजाना बेगम पुत्री और भतीजे के साथ याकूतगंज चौकी पहुंची और चौकी प्रभारी अनिल कुमार को लूट की जानकारी दी। चौकी प्रभारी के हाथपांव फूल गए। उन्होंने कोतवाल सचिन सिंह को घटना से अवगत कराया। सीओ सिटी प्रदीप सिंह को घटना की जानकारी मिली, तो वह याकूतगंज चौकी पहुंच गए। कुछ देर में कोतवाल सचिन सिंह भी चौकी पहुंचे और महिलाओ से रात करीब 12 बजे तक पूछताछ करते रहे। इसके बाद महिलाओं को उनके घर भिजवा दिया। महिलाओं का कहना है कि 2.50 लाख नगद,करीब 25 ग्राम सोने के जेवर और पायले लूट ले गए है। फतेहगढ़ कोतवाल सचिन सिंह ने बताया कि गांव में किसी से विवाद चल रहा है। इस कारण महिलाओं ने लूट की झूठी सूचना दी। महिलाओं ने इस संबंध में लिखकर दिया है कि उनके साथ लूट नहीं हुई है।