45 जोड़ों ने ली जीवनभर साथ निभाने की कसम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) गरीब बेटियों की शादी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत  विकास खंड परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 45 जोड़ों ने एक दूसरे का जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई। कोरोना महामारी के चलते शारीरिक दूरी व कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि सरकार जनता की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य में लगी है। उन्होंने बेटियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने ससुर, सास और पति की सेवा करना। सरकार की ओर से दिया जा रहा अनुदान जीवन में मददगार साबित होगा। वहीं दूल्हों से कहा कि पत्नी की बात का सम्मान रखना। अपने पराक्रम, पुरुषार्थ और परिश्रम से पति व स्वजन के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करना।
राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल नें कहा कि भाजपा राज में महिला का सम्मान बढ़ा है। बेटियां प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही हैं। भयमुक्त समाज की स्थापना हुई है। उन्होंने वर-वधू को सुखी जीवन की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, विधायक अमर सिंह खटीक, सीओ राजवीर गौर, एसडीएम सुनील यादव, व्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे, बीडीओ राजबहादुर, कार्यक्रम प्रभारी सुरेन्द्र गुप्ता (बाबा) समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन आदि रहे|