फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) झाड़ियों में पड़े मिले नवजात को पुलिस नें कार्यवाही की मचमच से बचनें के लिए बन्दर का बच्चा करार देकर दफन करा दिया|
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग स्थित कृपाशंकर शाक्य के खेत में झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला| जिस पर मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज नखास विधासागर तिवारी मौके पर पंहुचे और जाँच की| लेकिन कानूनी कार्यवाही से बचनें के लिए उन्होंने मौके पर ही गड्डा कराकर नवजात के शव को दफना दिया|
जब उनसे सबाल किया गया की बिना कार्यवाही नवजात के शव को दफन क्यों कर दिया गया तो चौकी इंचार्ज नें बताया कि शव बन्दर के बच्चे का प्रतीत हो रहा था इस लिए दफना दिया गया| लेकिन मीडिया की सक्रियता के बाद आखिर चौकी इंचार्ज फिर मौके पर पंहुचे और शव को जमीन से निकलवाकर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
चर्चा है कि जिस जगह पर नवजात का शव मिला उस जगह के निकट कई नर्स रहतीं है| जो गर्भपात का अबैध कारोबार में लिप्त है|
चौकी इंचार्ज नें बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है| जाँच की जा रही है|