फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को आधुनिक फर्नीचर की सुबिधा उपलब्ध करानें के लिए कार्य प्रगति पर है| ठेका जेम पोर्टल पर फर्नीचर का ठेका बहराइच की फर्म को मिलनें के बाद शुक्रवार को फर्नीचर का सैंपल विभाग को उपलब्ध हो गया| अब डीएम के अनुमोदन के बाद विद्यालयों में सप्लाई शुरू होगी|
दरअसल शासन के आदेश पर जिले के कुल 347 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर (कुर्सी-मेज) खरीद को 2.94 करोड़ का बजट मिला था| जिसके बाद फर्म नें शुक्रवार को फर्नीचर का सैंपल विभाग को भेजा| शासन से एक फर्नीचर की लागत 4760 रुपये तय की गयी है|
बीएसए लाल लाल जी यादव नें बताया कि कि जांच समिति सैपल देखेगी और अंतिम मोहर लगाने पर ही डीएम अनुमोदन देंगे और फिर वर्कआर्डर होगा।