मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली भव्य शोभायात्रा

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के मोहल्ला नुनहाई स्थित दुर्गा मंदिर में नवीन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई| जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए|
शोभायात्रा में सर्वप्रथम मां ज्वाला की अखंड ज्योति जलाई गई उसके पीछे प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की झांकी थी, उसके बाद श्याम बाबा खाटू नरेश का दरबार सजा हुआ चल रहा था| इसके साथ ही साथ भगवान शंकर-पार्वती, श्री गणेश-कार्तिकेय और नंदी सहित पूरे परिवार की झांकी राधा कृष्ण व भव्य राम दरबार की भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही| शहर से  शोभायात्रा में समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|
शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर किराना बाजार से चौक होते हुए पंडाबाग तक गई और वहां से घूमते हुए नेहरू रोड होते हुए नए कोठापारचा में महालक्ष्मी मंदिर तक गई|  यात्रा उसके दुर्गा मंदिर पंहुची|  शोभा यात्रा पर जगह-जगह फूलों की वर्षा हुई| कई जगह  श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए नाश्ते व शरबत की व्यवस्था की गयी थी|
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शादी लाल तांबा, ओम प्रकाश सेतिया, नितिन तांबा, श्री गुलशन तांबा, शादी लाल भल्ला, सतनाम सिंह, नीरज बब्बल, महेश वेद, धर्मवीर, वैद्य सूर्य प्रकाश रस्तोगी, आचार्य ओंकार नाथ मिश्रा, रामेंद्र मिश्रा, सरदार राजेंद्र सिंह, ज्ञानी गुरबचन सिंह, आशुतोष मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, अनिल कुमार भल्ला, राजेंद्र धीर व मिथिलेश पंडित आदि रहे|