फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को पूर्व विदेश मंत्री भारत सरकार सलमान खुर्शीद व पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने कोरोना महामारी को लेकर शहर में कई जगह मिशन परिसर,नेकपुर चौरासी,भोलेपुर, ग्राम शेखपुर, ईशापुर, जरारी, भड़ौसा, पर कोविड जांच केंद्र खोलें, जिन पर ऑक्सीमीटर सेनिटाइजर मास्क, बुखार नापने की आईआर थर्मामीटर उपलब्ध कराये| जरारी जांच केंद्र पर पंहुचे पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में गुंडाराज कायम है हाल ही में हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव में भाजपा की गुंडा नीति खुलकर सामने आ गई| इस सरकार में महिलाओं पर अत्याचार दिन पर दिन बढ़ रहे हैं, यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं परंतु ना तो यह बेटी बचाते हैं और ना ही बेटी को पढ़ने जाने देते हैं |
लुइस खुर्शीद ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि हम 1000 सेट जिसमें ऑक्सीमीटर बुखार चेक करने की मशीन आदि होगी पूरे लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में पहुंचाएंगे जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि जनपद फर्रुखाबाद के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखना मेरी प्राथमिकता है हम और हमारी कांग्रेस पार्टी की पूरी टीम करोना से संघर्ष करती रहेगी और लोगों को हर स्तर पर मदद करने का प्रयास करेंगे |
प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान, प्रदेश सचिव कौशलेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद कठेरिया, इरफान प्रधान, जिला महासचिव अभय यादव, शकुंतला देवी, लाइक उर रहमान खालिद उस्मानी,फैजुल रहमान मृत्युंजय यादव आदि रहे |