डीजल टैम्पों चालकों नें बैठक कर आंदोलन की बनायी रणनीति

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डीजल चालित टैम्पों चालकों नें प्रदर्शन कर प्रमुख मार्गों पर संचालित करनें की मांग की| उन्होंने बैठक कर आंदोलन की रुपरेखा भी तैयार की|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय के निकट टैम्पों चालनें बैठक की| उन्होंने कहा कि बीते 5 जुलाई को भी ज्ञापन दिया था| लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| नेकपुर कला निवासी रमाकान्त कटियार नें कहा कि डीजल टैम्पों बंद होनें से चालक भुखमरी की कंगार पर आ गये है| चालक अधिकतर लोंन पर वाहन चला रहे थे| डीजल टैम्पों का संचालन बंद होनें से उनकी किस्तें भी अदा नही हो पा रहीं है| इसके बाद सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को मांग पत्र भी भेजा गया| महावीर पाल, रोहित दुबे, कमला कान्त, मनोज कुमार वाथम, अनूप कटियार, अमित तिवारी आदि रहे|