फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) आतिशबाज के घर में भीषण विस्फोट होनें से हड़कंप पच गया| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| घर में आग भी लगी जिसे दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद काबू में किया| मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गयी| जबकि दो जख्मी हो गये| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम देवसनी निवासी निरंजन लाल पुत्र रन सिंह दिवाकर बारातों में जो रंगशाला (शादी मेंआतिशबाजी) का कार्य करता है| रविवार शाम अचानक शांत माहौल में तेज धमाका हुआ जिससे पूरा इलाका दहल गया| विस्कोट से आस पड़ोस में मकान भी चटक गये| घटना के बाद ग्रामीणों नें निरंजन के घर लगी आग पर काबू पानें का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली| जिसके बाद दमकल मौके पर आ गयी|दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
जिसके बाद निरंजन के परिजनों के दबे होनें की आशंका के चलते जेसीबी से मकान का मलवा निकालनें का प्रयास तेज हुआ| मिली जानकारी के अनुसार साहबगंज मृतक महेश उर्फ मुन्ना अपने भाई अजीत के साथ आतिशबाजी लेकर आया था| निरंजन के घर के निकट जामुन खानें के चलते बोरी से भरी आतिशबाजी जमीन पर तेजी से रखी जिससे तेज धमाका हुआ| धमाके में निरंजन का 14 वर्षीय पुत्र अनुराग व साहब गंज निवासी 13 वर्षीय अजीत पुत्र रामसनेही गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें उपचार के लिए भेजा गया| सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ कायमगंज राजवीर गौर, थानाध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार,तहसीलदार राजू कुमार, मौके पर आ गये| जेसीबी नें मलबे से शाम लगभग 6:15 बजे एक शव बाहर निकाला| जिसकी पहचान 30 वर्षीय महेश उर्फ मुन्ना पुत्र रामसनेही जाटव साहबगंज मेरापुर के रूप में हुई|
विस्फोट के बाद फटा सिलेंडर
विस्फोट होने के बाद घर में रखे सिलेंडर में आग लगने से बहुत जोरदार धमाका हुआ जिससे छत गिर गई| सीओ कायमगंज राजवीर गौर नें बताया कि विस्फोट में केबल महेश पुत्र रामसनेही की मौत हुई है| साहबगंज के युवकों द्वारा बोरी पटखनें से विस्फोट हुआ| आतिशबाजी कैसी थी इसकी जाँच की जा रही है|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है| जाँच की जा रही है|