फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) देश में डाक्टरों पर लगातार बढ़ रहे हमलों के विरोध आदि समस्याओ को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को पीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सकों नें कोविड के दौरान अपनी जान गंवाई उन्हें कोविड शहीद के रूप में जाना जाए| उनके परिवार को सरकार समर्थन दे| इसके साथ ही प्रमुख रूप से आईएमए नें पीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि चिकित्सको पर हमला करनें पर 10 वर्ष की सजा का कानून एक अंतर मंत्रलीय परामर्श के बाद समाप्त कर दिया गया था, उसे जल्द प्रख्यापित किये जानें की मांग की| कुल पांच सूत्रीय मांग रखी गयी|
सचिव डॉ० केएम द्विवेदी, डॉ०सतीश राजपूत, डॉ० ऋषिकान्त जैन, डॉ० मनीष बिहारी सक्सेना, डॉ० एसके अग्रवाल आदि रहे|