फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते 36 घंटे पूर्व लापता हुआ बालक अचानक नाटकीय ढंग से पड़ोस के मोहल्ले में टहलता मिला| जिसके बाद पुलिस और परिजनों के जान में जान आयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लालगेट नाले वाली गली निवासी छोटेलाल जाटव का 14 वर्षीय पुत्र कुलदीप बीती 11 जून को शाम लगभग 7 बजे से लापता हो गया| कुलदीप की माँ मीरा देवी आदि नें उसकीकाफी खोजबीन की लेकिन कोई पता ना चलने पर शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी|मीरा देवी नें पुलिस को बताया कि कुलदीप शाम को सब्जी देकर घर से निकल गया| उसकी जेब में केबल 10 रूपये है| काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चला| पुलिस नें मामले मेंबीते दिन गुमशुदगी दर्ज कर ली|
लेकिन बालक के लापता होनें की खबर नें पुलिस कोनींद उड़ा दी थी| परिजन और पुलिस बालक कुलदीप की तलाश कर रहे थे| रविवार को सुबह लगभग 7 बजे मोहल्ले की ही महिला मीरा देवी गंगानगर कालोनी में नाले वाली पुलिया के निकट दूध लेनें गयी तो कुलदीप वहीं खड़ा मिला| जिसकी सूचना मीरादेवी नें परिजनों को दी| जिस पर उस घर लाया गया| घर आकर कुलदीप कुछ भी बतानें को राजी नही| फिलहाल बालक के सकुशल लौटनें पर उसके माँ-बाप की खुशी का ठिकाना नही है|
कादरी गेट चौकी इंचार्ज रमेश यादव नें बताया कि बालक परिजनों को मिल गया है|